टेकऑफ करते समय एयर एंबुलेंस का पहिया टूटा,

टेकऑफ करते समय एयर एंबुलेंस का पहिया टूटा,मुंबई  में  कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

कई बार मरीजों की मदद करने के लिए हवाई सेवा का भी इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन एक एयर एंबुलेंस जो मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही थी, उसे बीच में मुंबई की तरफ डाइवर्ट करना पड़ गया. जानकारी मिली है कि फ्लाइट जब नागपुर से टेक ऑफ करने जा रही थी, तब उसका एक टायर अलग हो कर जमीन पर गिर गया. ऐसे में उस फ्लाइट की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

 
 
  नागपुर से हैदराबाद जा रहे एक विमान में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद फुल इमरजेंसी की घोषणा की गई. दरअसल ये विमान रेगुलर पैसेंजर विमान नहीं बल्कि एक एयर एंबुलेंस थी. मरीजों की मदद करने के लिए हवाई सेवा यानी एयर एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जाता है. यह एयर एंबुलेंस मरीज को लेकर नागपुर से हैदराबाद जा रही थी कि टेकऑफ करते ही उसका पहिया निकल गया. जिसके बाद उसे बीच में मुंबई की तरफ डाइवर्ट करना पड़ गया. 


जानकारी के मुताबिक विमान ने जैसे ही नागपुर से टेकऑफ किया वैसे ही उसका एक टायर अलग हो कर जमीन पर गिर गया. हालांकि बाद में विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई. गनीमत ये रही कि विमान की लैंडिंग सेफ रही और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. जेट सेर्वे एविएशन की ओर से संचालित C-90 VT-JIL फ्लाइट ने मुंबई हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की है !

 इस एयरक्राफ्ट को नागपुर से हैदराबाद जाना था. एयर एंबुलेंस में कुल पांच लोग मौजूद थे, जिसमें 2 क्रू मेंबर, एक डॉक्टर और मरीज शामिल थे. अब मरीज को मुंबई के ही एक अस्पताल में एडमित करवा दिया गया है.


 

About Yt hub

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें