आखिर बंगाल में इतनी हिंसा क्यू ?

बंगाल में लगातार तीसरी बार जीत बाद ममता बनर्जी बड़ी नेता क तोर पर उभरी है   और  हिंसा भी बड़ी तोर पर सामने आई

परन्तु जिस प्रकर बंगाल में हिंसा के मामले लगतार सामने आ रही है ये बंगाल सरकार  के लिए काफी निन्दनिये है जैसे की बीते  कुछ दिनों से बीजेपी कायकताओं के साथ मारपीट की घटना सामने आ रही है मना  जा रहा है की TMC  कार्यकर्ताओ ने चुनावी  नतीजे आने के बाद TMC के  कार्यकर्ता बीजेपी समर्थको के घरो पर पथराव तथा कार्यकर्ताओ को घर से निकल कर पिट रहे है जीसकी वजह से कुक बीजेपी कार्यकर्ता बंगाल से पलायन कर रहे है ओर कुछ धरना प्रदर्शन कर रहे है

 मिथुन चक्रवर्ती ने TMC पर निशाना करते हुआ कहा की लोगो क जीवन से जयदा महत्व पूर्ण नहीं  है राजनीति

मिथुन चक्रवर्तीने साफ तौर  पर कहा लोगो का जीवन से बड़ा नहीं  है राजनीती , जिस प्रकार बंगाल से घटनाये सामने आ रही है लाजमी सी बात है इन साडी घटनाओ का श्रे TMC पार्टी और उनकी कार्यकर्ता पर जाती है ये बात भी नई नहीं  है बंगाल में बीते कुछ  साल पहले भी देखा जा चूकी है|   

केंद्र सर्कार ने मांगी रिपोर्ट ! जानिए

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस हिंसा पर गहरी चिंता जताते हुए राज्य सरकार से इस मामले पर रिपोर्ट माँगी है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी अपने एक ट्वीट में चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से इस पर अंकुश लगाने को कहा है.

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनाव बाद के हालात का जायज़ा लेने मंगलवार को दो दिन के दौरे पर यहाँ पहुँचे हैं. दूसरी ओर, ममता बनर्जी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा है कि बुधवार को उनके शपथ नहीं लेने तक क़ानून और व्यवस्था की ज़िम्मेदारी चुनाव आयोग पर है.

लेकिन हिंसा पर अंकुश लगाया जाना चाहिए. बीजेपी ने इस हिंसा के विरोध में पाँच मई को पूरे देश में धरना देने का एलान किया है.

हिंसा की ख़बरों के बाद राज्यपाल ने सोमवार शाम को पुलिस महानिदेशक नीरज नयन पांडे और कोलकाता पुलिस के आयुक्त सौमेन मित्र के अलावा गृह सचिव हरिकृष्ण द्विवेदी के साथ बैठक में परिस्थिति की समीक्षा की और ज़रूरी क़दम उठाने का निर्देश दिया.

उसके बाद ममता बनर्जी के साथ बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई. उसके बाद ममता ने पत्रकारों से कहा, "बीजेपी और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने चुनाव के दौरान बहुत अत्याचार किए हैं. लेकिन मैं लोगों से शांति बहाल करने की अपील करती हूँ. हमारी प्राथमिकता कोरोना से लड़ना है. आपस में शांति बनाए रखें."

ममता का दावा है कि ख़ासकर बंगाल के कूचबिहार समेत कई इलाक़ों में बीजेपी हिंसा फैला रही है. उसके कार्यकर्ता चुनाव हारने की हताशा में टीएमसी के लोगों पर हमले कर रहे हैं.

About Yt hub

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.

0 टिप्पणियाँ :

एक टिप्पणी भेजें